Short of Money at month end? These fintech platforms can offer short term loans

महीने के आखिर में कैश की किल्‍लत, 4 जगहों से ले सकते हैं तुरंत लोन

अक्‍सर ऐसा देखते को मिलता है कि महीना खत्‍म होने से पहले ही सैलरी समाप्‍त हो जाती है और वेतनभोगी व्‍यक्ति को कैश की दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है। महीने का आखिर हर किसी के लिए एक क्रिटिकल समय होता है। ऐसे में यदि पैसे की अचानक जरूरत आ जाए तो दिक्‍कत और बढ़ जाती है। आज बदलते समय के साथ ऐसे कई ऑप्‍शन आ गए हैं, जिनके जरिए आप अपनी तात्‍कालिक जरूरत के लिए इंस्‍टेंट शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक या वित्‍तीय संस्‍थानों के चक्‍कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। 

शॉर्ट टर्म लोन के लिए आपको बहुत अधिक डॉक्‍यूमेंट देने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। यह आसानी से कुछ घंटे या एक-दो दिन के भीतर ही मिल जाता है। आज  मार्केट में कई ऐसी फाइनेंशियल टेक्‍नोलॉजी (फिनटेक) कंपनियां हैं, जो मोबाइल ऐप के जरिए इंस्‍टेंट लोन उपलब्‍ध कराती हैं। आइए जानते हैं ऐसी 4 फिनटेक कंपनियों के बारे में जिनके जरिए आपको इंस्‍टेंट लोन आसानी से मिल सकता है। 

फेयरसेंट (Faircent) 

फेयरसेंट डॉट कॉम एक वर्चुअल मार्केटप्‍लेस है जहां, कर्ज देने वाला और कर्ज लेने वाला दोनों सीधे एक-दूसरे से बात कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी बिचौलियो की जरूरत नहीं होती है। इच्‍छुक लोग इस मार्केटप्‍लेस पर अपने को रजिस्‍टर करा सकते हैं। रजिस्‍ट्रेशन के बाद फेयरसेंट की तरफ से वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा किया जाएगा जिसमें केवाईसी भी हेाता है। जिसके आधार पर यूजर के लोन लेने की क्षमता का आकलन भी किया जाता है।

इसमें कंपनी के पास एक ऑटोमेटेड सिस्‍टम है जिसके जरिए दोनों पक्षों की जरूरत के आधार पर वह लेंडर की तरफ से बॉरोअर को प्रपोजल भेज देता है। इसमें लोन की अवधि, रकम और रिस्‍क जैसी पहले से तय मानकों के आधार पर प्रपोजल और संबंधित बॉरोअर का चयन होता है। 

Click here to read full story: https://m.money.bhaskar.com/amp/news/MON-ECN-BANK-ECNM-infog-how-to-avail-short-term-loans-at-end-of-the-month-5922084-PHO.html

Short term personal loans from P2P lending platforms can be a good solution to help overcome temporary cash flow or expenditure issues.

How many times have you found yourself short of cash near the end of the month? When, the salary day seems far away. You have to scrounge hard to complete the month with your bank account teetering on a triple-digit balance.

At this critical juncture of the month, what if you had a sudden need for a bit of money? What if you could borrow just a little amount that you can repay in a few days? Short term loans can be a good solution to help overcome temporary cash flow or expenditure issues.

Faircent

Faircent.com provides a virtual marketplace where borrowers and lenders can interact directly, without having to go through the traditional financial intermediaries like banks. Interested individuals can register themselves on the platform, following which Faircent undertakes a verification process that includes authenticating KYC norms stipulated by regulators besides assessing the creditworthiness of the user.

The company uses a proprietary automated feature that matches a lender's investment criteria with the borrower's requirements and automatically sends proposals to the borrower on behalf of the lender, based on pre-selected lending criteria such as loan tenure, amount, and risk profile.

Click here to read full story: https://www.deccanchronicle.com/business/companies/210718/short-of-money-at-month-end-these-fintech-platforms-can-offer-short-t.html